हरियाणा का ‘कबीर सिंह’… सूटकेस में डाली गर्लफ्रेंड, फिर बॉयज हॉस्टल ले आया, लेकिन हो गया खेला; देखें Video

प्यार में कभी कभार जाने अंजाने में लोग कुछ ऐसा कर बैठते हैं कि उनपर भारी मुसीबन आन पड़ती है. ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला हरियाणा के सोनीपत में. प्रेमी अपनी प्रेमिका को बॉयज हॉस्टल लाना चाहता था. इसलिए उसने ऐसा प्लान बनाया, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया. वो प्लान में सफल हो भी जाता. लेकिन एक गलती से वो पकड़ा गया. दरअसल, जब बॉयफ्रेंड सूटकेस को अंदर ला रहा था, तो गर्लफ्रेंड की चीख निकल गई.

Advertisement

हॉस्टल गार्ड्स ने जब लड़की की चीख सुनी तो वो तुरंत लड़के के पास गए. उन्होंने सूटकेस खुलवाया, तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं. सूटकेस के अंदर से एक लड़की निकली. यह देख हॉस्टल के कई छात्र भी वहां आ पहुंचे. सभी इसका वीडियो बनाने लगे, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

वायरल हुए वीडियो में दिखा कि कुछ गार्ड्स मिलकर सूटकेस को खोल रहे हैं. वहां खड़े कुछ अन्य स्टूडेंट सबकुछ वीडियो में रिकॉर्ड करते रहे. यह देखकर सभी हैरान रह गए कि अंदर से एक लड़की निकली. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि घटना सोनीपत की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की है. यह साफ नहीं है कि सूटकेस से निकली लड़की उसी यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट थी या बाहर की.

यूजर्स ने किया वीडियो पर रिएक्ट

बताया जा रहा है कि लड़की तब पकड़ी गई जब एक जगह झटका लगने पर लड़की के मुंह से चीख निकल पड़ी. सूटकेस में लड़की की आवाज सुनकर गार्ड्स ने रोक लिया और खोलकर दिखाने को कहा. यूनिवर्सिटी की तरफ से इस वीडियो को लेकर अभी किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

‘उम्र निकल चुकी है मेरी’

हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार आ गई है. एक यूजर ने कहा, ‘इन दिनों सूटकेस का इस्तेमाल कई तरीके से हो रहा है. खैर, मुझे आइडिया अच्छा लगा. हालांकि, इसे आजमाने की मेरी उम्र निकल चुकी.’ एक अन्य एक्स यूजर ने कहा, ‘ऐसा एक बार हमारे हॉस्टल में भी हो चुका है.’ एन ने लिखा- वाह ये तो कबीर सिंह निकला. गर्लफ्रेंड को बॉयज हॉस्टल लाने का मस्त आइडिया.

Advertisements