Vayam Bharat

हरियाणा की जिस सियासी पिच पर सहवाग ने की ‘बल्लेबाजी’, जानिए उस सीट का हाल

हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज नतीजे आने शुरू हो गए हैं. राज्य की तोशाम सीट पर वोटों की गिनती चल रही है. यहां फिलहाल भाजपा की श्रुति चौधरी, कांग्रेस के अनिरूद्ध चौधरी से 5835 वोटों से आगे चल रही हैं. श्रुति को अब तक 38591 वोट मिले हैं. तोशाम, राज्य की चर्चित सीटों में शामिल है जहां भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने कांग्रेस के अनिरुद्ध चौधरी के लिए चुनाव प्रचार किया था.

Advertisement

चुनावी रण में चचेरे भाई- बहन में टक्कर

इस सीट पर एक ही राजनीतिक परिवार के दो सदस्य अलग-अलग पार्टियों से चुनाव लड़ रहे हैं. तोशाम सीट से बीजेपी ने पूर्व सीएम बंसीलाल की पोती और किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को टिकट दिया था, जबकि कांग्रेस ने बंसीलाल के पोते श्रुति के चचेरे भाई अनिरुद्ध चौधरी को मैदान में उतारा है.अनिरुद्ध और श्रुति दोनों बंसीलाल की तीसरी पीढ़ी हैं.

अब तक बंसीलाल की विरासत को किरण चौधरी ने संभालकर रखा था. वो लगातार पांच बार तोशाम सीट से चुनकर विधानसभा पहुंचीं. लेकिन अनिरुद्ध के मैदान में उतरने के बाद इस बार का मुकाबला टक्कर का है.

-अनिरुद्ध चौधरी 5835 वोटों से श्रुति चौधरी से पीछे चल रहे हैं.

-श्रुति को अब तक 32816 वोट मिल चुके हैं और वे अनिरुद्ध चौधरी से 2610 वोटों से आगे चल रही हैं.

-श्रुति को अब तक 23905 वोट मिले हैं.

Advertisements