आजकल आधार कार्ड हमारी जिंदगी का वो जरूरी हिस्सा बन गया है, जिसके बिना लगभग हर जरूरी काम अधूरा है. चाहे बैंक में खाता खोलना हो, सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो या फिर कोई और जरूरी काम, आधार कार्ड हर जगह चाहिए. लेकिन इसकी अहमियत के साथ-साथ इसके दुरुपयोग का खतरा भी बढ़ गया है. कई बार ठग आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके आपके नाम पर फर्जी लोन ले लेते हैं, और इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ता है. अगर आपको भी शक है कि कहीं आपके आधार कार्ड पर कोई लोन तो नहीं चल रहा, तो घबराइए नहीं! आप घर बैठे आसानी से इसकी जांच कर सकते हैं. आइए, आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने सिबिल स्कोर, पैन कार्ड, आधार नंबर और बैंक स्टेटमेंट की मदद से ये पता लगा सकते हैं कि आपके नाम पर कोई लोन है या नहीं.
सिबिल स्कोर से करें लोन की जांच
सबसे आसान तरीका है अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करना. ये क्रेडिट रिपोर्ट आपके फाइनेंशियल हेल्थ का पूरा लेखा-जोखा रखती है. आप सिबिल (CIBIL), एक्सपेरियन (Experian) या इक्विफैक्स (Equifax) जैसी क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिबिल की वेबसाइट www.cibil.com पर जाना होगा. वहां अपने पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर और कुछ बेसिक जानकारी डालनी होगी. जैसे ही आपकी क्रेडिट रिपोर्ट सामने आएगी, उसमें आपके नाम पर रजिस्टर्ड सभी लोन और क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स दिख जाएंगी. अगर आपको कोई ऐसा लोन या क्रेडिट कार्ड दिखे, जिसके बारे में आपको कोई जानकारी नहीं है, तो समझ लीजिए कुछ गड़बड़ है. ऐसे में फौरन एक्शन लें, वरना परेशानी बढ़ सकती है.
आधार कार्ड से जानें लोन का स्टेटस
कई बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज (NBFC) आधार कार्ड के जरिए लोन की जानकारी देती हैं. इसके लिए आपको अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाना होगा. वहां लॉगिन करें और अपने आधार नंबर के साथ OTP वेरिफिकेशन पूरा करें. बस, कुछ ही मिनटों में आपके सामने आपके आधार से जुड़े लोन की पूरी डिटेल्स आ जाएगी. अगर आपका बैंक ये सुविधा देता है, तो ये तरीका बड़ा आसान और तेज है.
फर्जी लोन दिखे तो तुरंत करें शिकायत
अगर आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में कोई ऐसा लोन दिखता है, जो आपने लिया ही नहीं, तो बिना देर किए शिकायत दर्ज करें. इसके लिए आप भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ऑफिशियल पोर्टल https://sachet.rbi.org.in पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा, अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में साइबर क्राइम सेल में भी इसकी शिकायत करें. साइबर ठग आजकल इतने शातिर हो गए हैं कि वो छोटी-सी गलती का फायदा उठाकर बड़ा नुकसान करा सकते हैं. इसलिए जितनी जल्दी हो, उतनी जल्दी एक्शन लें.
सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें
आधार कार्ड की सिक्योरिटी के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. अपना आधार नंबर किसी के साथ शेयर न करें. अगर आपको OTP वेरिफिकेशन के लिए आधार नंबर डालना है, तो सुनिश्चित करें कि आप किसी भरोसेमंद वेबसाइट या ऐप पर ही ऐसा कर रहे हैं. साथ ही, समय-समय पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करते रहें ताकि कोई गड़बड़ हो, तो तुरंत पता चल जाए.
आज के डिजिटल दौर में सतर्कता ही आपकी सबसे बड़ी ताकत है. अगर आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो करेंगे, तो न सिर्फ अपने आधार कार्ड को सुरक्षित रख पाएंगे, बल्कि फर्जी लोन जैसी परेशानियों से भी बच सकेंगे.