उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसका पति पांच शादियां कर चुका है. महिला का पति हेड कॉन्सटेबल है और उसकी तैनाती हरियाणा के गुरुग्राम में है. पीड़ित पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने कॉन्सटेबल, उसकी मां और उसके बड़े भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
हेड कॉन्सटेबल की पत्नी ने शिक्षिका है. वो बरेली में एक स्कूल में पढ़ाती है. उसने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसका पति अब तक पांच शादियां कर चुका है. उसने चार से अभी तलाक नहीं लिया है. उसने अपने हेड कॉन्सेटेबल पति पर आरोप लगाया कि जब उसके ऐसा करने का विरोध किया तो पति ने बेरहमी से पीटा, जिससे उसका तीन माह का गर्भपात हो गया.
पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी मुजफ्फरनगर के राहुल कुमार नाम के युवक से हुई थी. उसका पति शराब पीता है और उसके साथ मारपीट करता है. बरेली आकर भी हंगामा करता है. उसने अपने पति ने आरोप लगाया कि उसने पहले से निशी, सोनू , मनोरमा देवी और सिवानी नाम की लड़की से शादी कर रखी है. अब वो मुजफ्फरनगर निवासी एक लड़की से छठी शादी करने की फिराक में है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पीड़िता ने बताया कि उसके पिता एयरफोर्स से रिटायर हो चुके हैं. उसका भाई सेना अधिकारी है. उसने बताया कि उसकी सास सतवीरी और जेठ प्रंशांत कुमार भी उसके पति का साथ देते हैं. वहीं इस पूरे मामले में इंस्पेटक्टर विनय कुमार ने कहा कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है.