Left Banner
Right Banner

कहीं आपके घर तक तो नहीं पहुंचा ये पनीर? सतना में जब्त हुई संदिग्ध सप्लाई

सतना :  सतना रेलवे स्टेशन पर आज एक बड़ी कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा विभाग ने संदिग्ध पनीर की बड़ी खेप पकड़ी. प्रारंभिक जांच में यह पनीर गुणवत्ताहीन और संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है.कार्रवाई का नेतृत्व एसडीएम सिटी राहुल सिलाडिया ने किया.

सूत्रों के अनुसार, यह पनीर ट्रेन से भेजा गया था और स्टेशन पर उतारा जा रहा था.मौके पर मौजूद अधिकारियों को इसकी गुणवत्ता पर संदेह हुआ, जिसके बाद तुरंत नमूने लेकर सैंपलिंग प्रक्रिया शुरू की गई. पनीर की गंध, रंग और बनावट असामान्य थी, जिससे इसकी शुद्धता पर सवाल खड़े हुए.

खाद्य सुरक्षा विभाग ने पनीर के consignee (प्राप्तकर्ता) को बुलाने का प्रयास किया, परंतु repeated संपर्क के बावजूद वह मौके पर उपस्थित नहीं हुआ.इस पर संदेह और गहरा हो गया.फिलहाल पनीर को जब्त कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है.रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो सकेगा कि पनीर मानव उपभोग के योग्य है या नहीं.

एसडीएम राहुल सिलाडिया ने कहा कि खाद्य सामग्री की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.यदि जांच में गड़बड़ी पाई गई, तो संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.स्टेशन पर अन्य खाद्य सामग्री की भी जांच की जा रही है.

यह कार्रवाई शहर में मिलावटखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है.अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे संदिग्ध खाद्य सामग्री की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें.

Advertisements
Advertisement