लव जिहाद का मामला देश के कई क्षेत्रों से आए दिन सामने आ रहा है. रायपुर में ही लव जिहाद के कई मामले सामने आए हैं. हाल फिलहाल एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें रायपुर की एक लड़की हसन अली के शादी अपने मर्जी से करने की बात कह रही थी.
विष्णुदेव साय सरकार की पहल से बेटी घर लौटी
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
लड़की के माता पिता ने अपने बेटी को वापस लाने के लिए पुलिस प्रशासन और विष्णुदेव साय सरकार से गुहार लगाई. मामले में भाजपा नेता और सामाजिक नेता अमित चिमनानी की तत्परता से लड़की जिहादियों के चंगुल से बच कर घर लौट आई है.
लव जिहाद करने वाले लड़के का धंधा
हसन अली नाम के जिहादी लड़के का जब सोशल मीडिया खंगाला गया, तो उसमें कई हिंदू लड़कियों से प्रेम संबध का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह लव जिहाद का ही काम करता है. देखना यह होगा कि जिस तत्परता से हिंदू बेटी को बचाने का काम सरकार ने किया है क्या इस जिहादी मुस्लिम लड़के पर भी कोई कठोर कार्रवाई सरकार के द्वारा योगी स्टाइल में की जायेगी.
क्या है लव जिहाद?
हिन्दू लडकियोंको कोई जिहादी प्रेम के जाल में फंसा लेता है और उनसे उनके माता-पिता, संस्कृति, धर्म, अस्तित्व सबकुछ छीन लेता है. उन्हें अपने परिवार-देश-धर्म के विरोधमें ‘जिहाद’ करनेके लिए तैयार किया जाता है, यह कोई सामान्य बात नहीं है. दिल्ली की साक्षी दीक्षित की क्रूर हत्या हो अथवा मुंबई की श्रद्धा वालकर के टुकडे-टुकडे करना हो, यही दिखाई देता है कि इन जिहादियों को किसी बातका कोई भय नहीं रह गया है. भारत के अनेक राज्यों में धर्म-परिवर्तनके विरोध में कानून बनाए गए हैं, परन्तु ये कानून इन ‘लव जिहाद’ की घटनाओं को रोकने में सक्षम सिद्ध नहीं हो पाए हैं। प्रत्यक्षमें हिन्दू युवतियों का प्रेमजाल में फंसना, धर्मान्तरण कर मुसलमान बनना, हत्या, बलात्कार, ऐसी घटनाएं प्रतिदिन सामने आ रही हैं.