बिहार: समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिरसिया गांव निवासी वरिष्ठ जदयू नेता अनवर इक़बाल को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया है, उनका मनोनयन जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अताउर रहमान ने किया है.
मालूम हो कि, अनवर इक़बाल युवा जदयू व जदयू में कई पद पर सफलतापूर्वक काम कर चुके हैं, इधर कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अताउर रहमान को भी साधुवाद देते हुए कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु युवाओं को पार्टी में शामिल करना ठोस कदम हैं, जिससे संगठन को धारदार बनाने में सहयोग मिलेगा.
वही अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नवर्निवाचित प्रखंड अध्यक्ष अनवर इक़बाल ने कहा कि संगठन की मजबूती को लेकर जिलाध्यक्ष ने जो भरोसा के साथ चयनित किया हैं, उसके लिए उन्हे साधुवाद, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अकलियत समुदाय के विकास हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रम की जानकारी से अवगत कराते हुए लोगों को जागरूक किया जायेगा.
वहीं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अनवर इक़बाल के मनोनीत होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया हैं, बधाई देने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार राय,विजय यादव,संजीव कुशवाहा,विकास राज आदि शामिल थे.