बिहार: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से राजस्व कार्यों के आधार पर अंचल कार्यालयों की रैंकिंग जारी की है. जून माह की रैंकिंग में प्रदेश के औरंगाबाद जिले का हसपुरा अंचल पहले स्थान पर रहा. इसके अलावा दूसरे स्थान पर सीतामढ़ी के बैरगनिया एवं तीसरे स्थान पर बेगूसराय के खोदाबंदपुर अंचल रहा.
मई महीने में बांका जिले का फुल्लीडुमर पहले स्थान पर था. जून महीने की रैंकिंग में कई अंचलों की कार्य प्रणाली में सुधार हुआ है. हसपुरा के आंधलाधिकारी कौशल्या कुमारी ने कहा कि प्रत्येक स्तर पर राजस्व विभाग के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की जा रही है, उसी समीक्षा के आधार पर यह रैंकिंग जारी की गई है.
इसका श्रेय कर्मियों और पूरी टीम को दिया है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मेरी उपलब्धि नहीं है। राजस्व का काम टीम वर्क से होता है जिसमें राजस्व कर्मचारी, डेटा ऑपरेटर, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम जनता का सहयोग महत्वपूर्ण है. वरीय अधिकारियों का मार्गदर्शन से ही यह उपलब्धि हासिल हुई है. इसमें सभी का योगदान शामिल है.
अंचल कार्यालयों की रैंकिंग परिमार्जन प्लस, म्यूटेशन, अभियान बसेरा-2, आधार सीडिंग की स्थिति के आधार पर की जाती है. रैंकिंग में अंचल कार्यालयों को म्यूटेशन पर 20 अंक, परिमार्जन प्लस पर 25, अभियान बसेरा-2 पर 15, आधार सीडिंग पर 2.5, ऑनलाइन एलपीसी पर 2.5, ई मापी पर 15, अतिक्रमणवाद निपटारे पर 5, जमाबंदी पर 5 और सरकारी जमीन की इंट्री- वेरीफिकेशन पर 10 नंबर दिए जाते हैं. सबसे अधिक नंबर परिमार्जन प्लस पर मिलते हैं.