Vayam Bharat

हाथरस: अनुपस्थित मिले 47 अधिकारी और कर्मचारी, सीडीओ के निरीक्षण में सामने आया मामला…

 

Advertisement

Uttar Pradesh: हाथरस में मुख्य विकास अधिकारी सुरेश चंद केशरवानी द्वारा विकास भवन में किए गए औचक निरीक्षण के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है, विभिन्न विभागों के 12 वरिष्ठ अधिकारी और 35 कर्मचारी कार्यालय से अनुपस्थित मिले.

इनमें जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जल निगम के अधिशासी अभियंता, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर तैनात अधिकारी शामिल हैं, गंभीर बात यह है कि कुछ अधिकारी और कर्मचारी पिछले कई दिनों से लगातार अनुपस्थित चल रहे थे. इस लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सीडीओ ने सभी अनुपस्थित कर्मियों का वेतन रोकने के आदेश के साथ ही अनुपस्थिति का स्पष्टीकरण भी मांगा है.

सीडीओ ने सभी कार्यालयाध्यक्षों और जिला स्तरीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे समय पर कार्यालय पहुंचे, अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें, उन्होंने नियमित रूप से कार्यालयों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं। यह कार्रवाई सरकारी कार्यालयों में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

Advertisements