हाथरस: किसान के घर में अचानक लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक…

 

Advertisement

Uttar Pradesh: हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के कचौरा पुलिस चौकी अंतर्गत गांव हरचंदपुर में एक किसान के घर में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. इस आग में किसान का लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.

 

स्थानीय लोगों के अनुसार, अचानक घर से धुआं उठता दिखाई दिया। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो घर में आग लगी हुई थी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखा कीमती सामान, अनाज और अन्य वस्तुएं जलकर राख हो गईं.

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. प्रशासन और पुलिस मामले की जांच में जुटी है, पीड़ित किसान के परिवार को भारी नुकसान झेलना पड़ा है, और ग्रामीण प्रशासन से सहायता की मांग कर रहे हैं.

Advertisements