Vayam Bharat

हाथरस: तेज रफ्तार डंफर ने तीन मजदूरों को कुचला, तीनों की हुई मौत…

 

Advertisement

Uttar Pradesh: हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में तेज रफ्तार डंफर ने सड़क पर पैदल चल रहे तीन मजदूरों को कुचल दिया, यह हादसा थाना सिकंदराराऊ के गांव मुगलगढ़ी के पास मटर प्लांट के सामने हुआ, हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे घायल मजदूर ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

हादसे में मरने वाले तीनो मृतकों में से दो की पहचान शिवम पुत्र रामपाल और करण पुत्र मोहर सिंह, निवासी मोहल्ला गौसगंज, थाना सिकंदराराऊ के रूप में हुई हैं, वहीं तीसरे मजदूर की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है. यह हादसा उस समय हुआ जब तीनों मजदूर अपने काम के बाद पैदल घर लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार डंफर ने उन्हें कुचल दिया. हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई.

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, डंफर को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements