हाथरस : गलीचा फैक्ट्री में हुआ दर्दनाक हादसा, छत से गिरकर एक मजदूर की हुई मौत

 

Advertisement

हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के अलीगढ़ रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में एक गलीचा फैक्ट्री में काम करने के दौरान मजदूर की छत से गिरकर मौत हो गई। हादसा लंच ब्रेक के दौरान हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मृतक मजदूर की पहचान 45 वर्षीय अनिल निवासी तमरोला गांव, थाना नूरपुर, जिला बिजनौर के रूप में हुई है.फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य मजदूरों के अनुसार, अनिल छत पर काम कर रहा था और लंच टाइम होने पर नीचे उतर रहा था. इसी दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नीचे आ गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

 

हादसे की जानकारी मिलते ही थाना कोतवाली हाथरस गेट पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी हाथरस जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस फैक्ट्री प्रबंधन और चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है. यह जांच की जा रही है कि क्या मजदूरों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त उपाय किए गए थे या नहीं. यदि लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित लोगों पर सख्त कार्रवाई हो सकती है

Advertisements