Vayam Bharat

हाथरस: धान बेचने मंडी जा रहे किसानों की ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की हुई मौत, दो घायल

 

Advertisement

हाथरस : मंडी में धान बेचने जा रहे किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली को गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.इस दर्दनाक हादसे में मैनपुरी जिले के दो किसानों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के सरदला पुल के पास हुई.

मिली जानकारी के अनुसार मैनपुरी जिले के थाना अकबरपुर ओछा क्षेत्र के नगला देवी गांव के किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में धान लेकर मंडी जा रहे थे.रास्ते में ट्रॉली पर लदी धान की बोरियों का रस्सा टूट गया, जिसके चलते ट्रॉली को सड़क किनारे खड़ा कर रस्सा बांधा जा रहा था.तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रॉली में टक्कर मार दी.

इस हादसे में अरुण कुमार पुत्र रणवीर और अर्जुन सिंह पुत्र हरिवंशी सिंह, निवासी नगला देवी, मैनपुरी, की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो अन्य किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया, और गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं, ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.

Advertisements