हाथरस : उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस की तहसील सिकंदराराऊ क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ओवरलोड चंबल से भरे ट्रक को जब्त करने का आदेश दिया, लेकिन ट्रक रहस्यमय तरीके से गायब हो गया. इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार सोमवार 17 फरवरी को नायब तहसीलदार सिकंदराराऊ क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे थे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के जरौली गांव से अवैध रूप से चंबल से भरा ओवरलोड ट्रक जा रहा है. सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार ने अपनी संयुक्त टीम के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रक को पकड़ लिया.
जब ट्रक चालक से खनन और ओवरलोडिंग से जुड़े दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सका. इसके बाद नायब तहसीलदार ने ट्रक को जब्त करने और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार ने पोरा चौकी इंचार्ज को ट्रक जब्त करने के निर्देश दिए और आईटीओ हाथरस को भी इसकी सूचना दी, लेकिन एक घंटे बाद जब नायब तहसीलदार पोरा चौकी पहुंचे, तो वहां ट्रक मौजूद नहीं था. चौकी इंचार्ज का कहना है कि जब वे मौके पर पहुंचे, तो वहां कोई ट्रक नहीं था.
प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ट्रक आखिर कहां गया.