हाथरस: दत्तक पुत्र और पुत्रवधू ने संपत्ति के लिए की 80 वर्षीय वृद्धा की हत्या, दोनों गिरफ्तार…

 

उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में थाना हसायन क्षेत्र के कानऊ गांव में 6 फरवरी को संपत्ति के लालच में एक दत्तक पुत्र और उसकी पत्नी ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए 80 वर्षीय वृद्धा राखी बेगम को मौत के घाट उतार दिया और उनके शव नग्न अवस्था में पशुओं के घेर के अंदर चारपाई पर छोड़ दिया.

पुलिस जांच में ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि उनकी हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उनके ही दत्तक पुत्र फिरोज और पुत्रवधू मीरा बेगम ने की थी, राखी बेगम ने अपने भतीजे फिरोज को बचपन में गोद लिया था और अपनी अधिकांश संपत्ति उसके नाम कर दी थी। हालांकि, पुश्तैनी प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था, जिसे राखी फिरोज को देने के लिए तैयार नहीं थीं.

5 साल पहले पति सफी मोहम्मद की मौत के बाद से ही उनकी पुत्रवधू मीरा बेगम उन्हें परेशान करती थी, जिससे परेशान होकर राखी बेगम अपने मायके जाने की तैयारी कर रही थीं, फिरोज और मीरा को डर था कि, कहीं वह विवादित प्लॉट किसी और के नाम न कर दें. इसी डर के चलते दोनों ने मिलकर 5 फरवरी की रात राखी बेगम की बेरहमी से पिटाई की और गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या या कोई और मामला दिखाने के लिए दोनों ने शव के कपड़े उतारकर जला दिए और वृद्धा राखी बेगम कर शव को नग्न अवस्था में छोड़ दिया. अगली सुबह 6 फरवरी को मीरा बेगम ने नाटक करते हुए शोर मचाया कि उसकी सास नग्न अवस्था में पड़ी हैं.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो दोनों पर शक गहरा गया. सख्ती से पूछताछ में फिरोज और मीरा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

Advertisements