हसायन से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बांके बिहारी हॉस्पिटल की पूर्व नर्स के गैंगरेप मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आपको बता दें कि दो दिन पूर्व पीड़िता ने 2023 में नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप करने, अश्लील वीडियो बनाने और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 2 लाख 24 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया था.
पीड़िता की शिकायत पर हॉस्पिटल संचालक पुष्पेंद्र यादव समेत अनिल यादव, सुमित यादव, भावसिंह और धर्मेंद्र बघेल के खिलाफ गैंगरेप की गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए हसायन पुलिस ने गुरुवार को गैंगरेप के एक आरोपी अनिल यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
हसायन थानाध्यक्ष अवधेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही अन्य अभियुक्त भी सलाखों के पीछे होंगे.
अब देखना यह होगा कि हसायन पुलिस शेष आरोपियों को कब तक सलाखों के पीछे पहुंचा कर पीड़िता को न्याय दिला पाती है.