उत्तर प्रदेश सरकार की केबिनेट मंत्री व हाथरस जिले की प्रभारी मंत्री बेबीरानी मौर्य ने शनिवार को हाथरस का दौरा किया. अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने आगरा रोड स्थित शहीद पार्क पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत कर की. इसके बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचकर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की.
पत्रकार वार्ता के दौरान बेबीरानी मौर्य ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा,”डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर जो लोग आज हल्ला मचा रहे हैं, वे ढोंगी हैं, भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया और उनके सम्मान में पंचतीर्थ स्थल बनाए. आजादी के बाद लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन उन्होंने बाबा साहब का सम्मान नहीं किया.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की विरासत को सहेजने का काम किया है, पंचतीर्थ स्थलों के जरिए उनकी स्मृति और योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है.