उत्तर प्रदेश : जनपद हाथरस में बेखौफ बदमाशों ने स्टांप-रजिस्ट्री कार्यालय को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है, हैरानी की बात तो यह है कि जिस जगह बदमाशों के द्वारा ये चोरी की गई वह जगह हाथरस अपर पुलिस अधीक्षक के आवास से महज 25 से 30 कदमों की दूरी पर स्थित है.
आपको बता दें यह पूरा मामला हाथरस जिले के थाना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित तहसील सदर परिसर में बने स्टांप रजिस्ट्री कार्यालय का है, बीती रात अज्ञात बदमाशों रिकॉर्ड रूम की दीवार को काटकर बदमाशों ने स्टांप रजिस्ट्री कार्यालय में प्रवेश किया, चोरों ने ऊपर से लेकर नीचे तक कार्यालय के करीब 5 से 6 कमरों को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
और फरार हो गए, बदमाशों ने कार्यालय में रखी हुई तिजोरी को तोड़कर 4 लाख से अधिक की नगदी, सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर, के अलावा कीमती सामान को अपने साथ ले गए है.
कार्यालय में हुई चोरी की जानकारी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह उस वजट हुई जब वह रोजाना की तरह कार्यालय में अपना कार्य करने के लिए पहुंचे हुए थे, जैसे ही अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्यलय के अंदर समान को बिखरा हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए, अधिकारियों ने तत्काल इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी.
जिसके बाद पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा, अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस अशोक कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर योगेश कृष्ण नारायण, थाना पुलिस और डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच में जुट गए, प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चोरों ने न केवल नकदी और उपकरण चुराए, बल्कि कार्यालय में रखी महत्वपूर्ण फाइलों और दस्तावेजों को भी खंगाला. इससे महत्वपूर्ण सरकारी कागजात चोरी होने की आशंका जताई जा रही है.
चोरी की इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. इतनी अहम सरकारी जगह पर न तो कोई सुरक्षा कर्मी तैनात था और न ही कई कमरों में ताले लगे थे. घटना के बाद तहसील परिसर में हड़कंप मच गया. अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि किन दस्तावेजों की चोरी हुई है और इससे क्या प्रभाव पड़ सकता है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, पुलिस बदमाशों की पहचान करने के लिए आस-पास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली में जुट गई है,
पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने कहा, कि “यह एक गंभीर मामला है, पुलिस टीमें हर एंगल से जांच कर रही हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.