Vayam Bharat

हाथरस: जिला पंचायत कार्यालय पर बजट बैठक का हुआ आयोजन…

 

Advertisement

Uttar Pradesh: हाथरस जिला पंचायत कार्यालय सभागार में सोमवार को जिला पंचायत की बजट बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय ने की. इस दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 के पुनरीक्षित बजट और वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित बजट पर चर्चा हुई. बैठक में लगभग 26 करोड़ रुपये के प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से मुहर लगी.

बैठक में पिछली बैठक (5 मार्च 2024) की कार्रवाई की भी पुष्टि की गई. जिला पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को सामने रखा और उनके समाधान की मांग की. सादाबाद के विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि कुछ ठेकेदार समय पर सड़कों का निर्माण नहीं कर रहे हैं, ऐसे ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाना चाहिए.

जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय ने कहा कि जिला पंचायत विकास कार्यों को समय पर पूरा कराने और जनता तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि, विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाए.

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, सीडीओ केसरवानी, अपर मुख्य अधिकारी संतोष त्रिपाठी, सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, सादाबाद विधायक प्रदीप उर्फ गुड्डू चौधरी, मुरसान ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख पूनम पांडे, धर्मेंद्र सिंह, ईशान चौधरी, शशि चौधरी, उमाशंकर गुप्ता, वरुण गौतम, और अन्य जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे.

Advertisements