हाथरस: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील सदर परिसर में धरना दिया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसजनों ने जमकर नारेबाजी की और गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की. इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया.
धरने का नेतृत्व करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा, “बाबा साहब डॉ. अंबेडकर हमारे संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक हैं. उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है. गृहमंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए और उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.
धरने में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान में जोरदार नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बाबा साहब का अपमान सहन नहीं किया जाएगा और यदि सरकार ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेस पार्टी बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी.
इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से गुप्ता, अनुज कुमार संत, आमना बेगम, कन्हैया लाल पुलंद, अविनाश चंद्र पचौरी, मथुरा प्रसाद, देवेंद्र शर्मा, सुरेश चंद शर्मा, योगेश कुमार, अरविंद कुमार, सिद्धार्थ गौतम, सुमित गौतम, रूपेश साहिल, शीतल, हरिशंकर शर्मा, कैलाश चंद्र भूमिधर और रमेश चौहान सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे.