Uttar Pradesh: हाथरस जिले की सिकंदराराऊ तहसील के ग्राम पंचायत देवर पनाखर में विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, शिकायतों के बावजूद अब तक ग्राम प्रधान के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.
प्रशासन की टीम गांव में जांच के लिए पहुंची, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि, टीम ने केवल खानापूर्ति की और बिना उचित कार्रवाई के लौट गई.
गांव से वापस जाते समय जांच टीम को शिकायतकर्ता ने रोककर जवाब मांगा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, ग्राम प्रधान के खिलाफ 2020 से लगातार शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
शिकायतकर्ता के द्वारा विकास कार्यों से जुड़े बिंदुओं पर आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगी गई थी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। गांव के लोगों का कहना है कि विकास कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है, लेकिन शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही। ग्रामीणों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और क्या भ्रष्टाचार के आरोपों की निष्पक्ष जांच होती है या नहीं.