Vayam Bharat

हाथरस: नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ सभासदों का धरना, लगाया तानाशाही का आरोप….

 

Advertisement

हाथरस : हाथरस में नगर पालिका के सभासदों और नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. बीते कुछ दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे सभासदों ने आज अलीगढ़ स्थित गांधी पार्क पर धरना दिया और नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर एवं उनके पति पूर्व सांसद राजेश दिवाकर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका अध्यक्ष शहर की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही हैं. उनका कहना है कि नगर पालिका में प्रस्तावों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है और जब सभासद जनता की समस्याओं पर बात करने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें अपमानित किया जाता है. सभासदों ने यह भी आरोप लगाया कि सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है और कई क्षेत्रों में पेयजल संकट गहरा रहा है. सभासदों का कहना है कि उनके क्षेत्रों में पर्याप्त सफाई कर्मचारी नहीं भेजे जा रहे. इसके साथ ही, सभासदों ने नगर पालिका में भ्रष्टाचार और तानाशाही का आरोप लगाया.

धरने के दौरान सभासदों ने यह भी दावा किया कि जो भी सभासद नगर पालिका की समस्याओं पर आवाज उठाता है, उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश की जा रही है. उनका कहना है कि जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है, लेकिन वे क्षेत्र की समस्याओं को हल नहीं कर पा रहे हैं. सभासदों ने नगर पालिका में विकास कार्यों के ठप होने की बात कही. उन्होंने कहा कि नगर पालिका में तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है, जिससे शहर का समुचित विकास प्रभावित हो रहा है.

Advertisements