हाथरस : सर्राफा कारोबारी से 25 लाख से आभूषण और स्कूटी लूटकर फरार हुए बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात….

 

Advertisement

हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बदमाशों ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है, बदमाश सर्राफा व्यापारी से 25 लाख रुपये के आभूषण और उसकी स्कूटी को लूटकर मौके से फरार हो गए.


प्राप्त जानकारी के अनुसार, सादाबाद क्षेत्र के मुरसान रोड स्थित रामनगर निवासी मनोज कुमार वर्मा सर्राफा का व्यवसाय करते हैं. शुक्रवार शाम को वह अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहे थे. जैसे ही वह भारतीय स्टेट बैंक के पास पहुंचे, घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया. इसके बाद बदमाश उनकी स्कूटी और 25 लाख रुपये के आभूषण लूटकर फरार हो गए.


लूट की यह पूरी वारदात पास में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बदमाश पूरी योजना के साथ आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद तेजी से फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ की. एसपी हाथरस के अनुसार, पुलिस बदमाशों की पहचान कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisements