हाथरस में साइबर अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए पंजाब नेशनल बैंक में हेड कैशियर के पद पर कार्यरत संजय जैन के दो बैंक खातों से महज 30 मिनट के भीतर 10 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर कर ली.
जानकारी के अनुसार हाथरस जिले के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के चक्की बाजार निवासी संजय जैन हाथरस जिले के सादाबाद गेट स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में हेड कैशियर के पद पर कार्यरत है, उनके दो अलग अलग बैंक खातों से 10 लाख रुपए ट्रांसफर होने का मैसेज आया, तो वह दंग रह गए. जांच में पता चला कि एक खाते से 5 लाख रुपए आईडीबीआई बैंक में और दूसरे खाते से 5 लाख रुपए बंधन बैंक में ट्रांसफर किए गए है.
संजय जैन ने इस घटना की शिकायत साइबर थाने में की है, और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. साइबर ठगों की पहचान और पैसे की बरामदगी के लिए पुलिस ने सक्रिय कार्रवाई शुरू कर दी है. यह घटना बैंक कर्मचारियों और आम लोगों के लिए भी एक चेतावनी है कि साइबर अपराधी किसी को भी अपना निशाना बना सकते हैं.