Left Banner
Right Banner

हाथरस: डीएम राहुल पांडेय बने शिक्षक, छात्रों को पढ़ाया शिक्षा का पाठ….

 

हाथरस:  जिलाधिकारी हाथरस राहुल पांडेय ने शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए प्राथमिक विद्यालय नगला मिश्रिया का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खुद कक्षा में पहुंचकर छात्रों से बातचीत की और प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उनकी शैक्षिक योग्यता को परखा.

निरीक्षण के दौरान डीएम राहुल पांडेय ने छात्रों से गणित, विज्ञान और सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे. सही उत्तर देने वाले छात्रों की उन्होंने हौसला अफजाई की और उन्हें प्रोत्साहित किया. डीएम ने शिक्षकों से भी संवाद किया और शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है. प्रशासन इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है ताकि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर ऊंचा हो सके.

Advertisements
Advertisement