Left Banner
Right Banner

हाथरस: शीतलहर के चलते कक्षा 8 तक के स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित…

 

Uttar Pradesh: हाथरस जिले में जारी कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है. यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती ने जारी किया है.

पिछले कई दिनों से ठंड के प्रकोप के कारण बच्चों को स्कूल जाने में काफी कठिनाई हो रही थी. सुबह के समय तेज सर्दी और शीतलहर के चलते छोटे बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंच रहे थे. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि सभी स्कूलों को इस आदेश का पालन करना होगा. यदि कोई विद्यालय इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह निर्देश सरकारी और निजी दोनों तरह के विद्यालयों पर लागू होगा.

शीतलहर के कारण जिले में सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है. ठंड का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी दिखाई दे रहा है. इस बीच, बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया, जिससे अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है. 31 दिसंबर से लागू होने वाले इस आदेश से कक्षा 8 तक के बच्चों को शीतलहर से राहत मिलेगी.

 

Advertisements
Advertisement