हाथरस : चोरों की वजह से 30 गांवों में पसरा अंधेरा, अधिकारियों में मचा हड़कंप

 

Advertisement

हाथरस : यूपी के हाथरस जिले में चोरों ने 33 हजार केवी की बिजली लाइन के 1,200 मीटर तार चुरा लिए, जिससे 30 गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इस घटना के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया और कई टीमें आपूर्ति बहाल करने में जुट गई हैं.

यह घटना ताजपुर और उझनेरा के बीच की है. जहां चोरों ने पूरी प्लानिंग के साथ हाई-वोल्टेज तारों को काटकर गायब कर दिया. सुबह जब बिजली विभाग के कर्मचारियों को तार चोरी की सूचना मिली, तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

बिजली विभाग ने थाना कोतवाली मुरसान में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों की मदद ले रही है.

बिजली विभाग की कई टीमें सुबह से ही तार बदलने और आपूर्ति सुचारू करने में लगी हुई हैं. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.

Advertisements