Left Banner
Right Banner

हाथरस: बेखौफ चोरों ने तीसरी बार विद्यालय को बनाया अपना निशाना, जांच में जुटी पुलिस

 

हाथरस  : जिले के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव अरनोट स्थित राजकीय हाईस्कूल को एक बार फिर बेखौफ चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए चोरी को वारदात को अंजाम दिया है, इस विद्यालय में इससे पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है, जिनका स्थानीय पुलिस अभी खुलासा नहीं कर पाई है.

विद्यालय की हेडमास्टर हिना कोसर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह जब वे रोजाना की तरह स्कूल पहुंची तो देखा कि स्कूल का जंगला टूटा हुआ था.अंदर जाने पर पता चला कि इनवर्टर का प्लग निकला हुआ था, अलमारियां तोड़ दी गई थीं और कुछ दस्तावेज, लॉकर की चाबियां, एक लेदर बैग और इनवर्टर बैटरी चोरी कर ली गई। इससे हजारों रुपये का नुकसान हुआ है.

उन्होंने यह भी बताया कि यह पहली चोरी नहीं है—इससे पहले भी दो बार स्कूल में चोरी हो चुकी है, लेकिन अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं हुआ और न ही कोई आरोपी पकड़ा गया.बावजूद इसके, चोरों ने एक बार फिर वारदात को अंजाम दे दिया.

हेडमास्टर हिना कोसर का कहना है कि स्कूल आउटर इलाके में स्थित है, जिससे यहां अराजक तत्व शराब पीकर जमा होते हैं और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं.उन्होंने मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

प्रिंसिपल हिना कोसर ने मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन से अपील की है कि स्कूल परिसर के लिए एक चौकीदार की व्यवस्था की जाए.उन्होंने कहा कि अगर समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो भविष्य में कोई बड़ी घटना भी हो सकती है.

फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है, स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

Advertisements
Advertisement