हाथरस: कोल्ड स्टोर में किराना सामान से भरे चैंबर में लगी आग, 24 घंटों से दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे

हाथरस: जनपद हाथरस के बरसे स्थित कोल्ड स्टोरेज में किराना के सामान से भरे चैंबर में आग लग गई, सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं, बरसे के निकट श्री हरि कोल्ड स्टोर में किराना के सामान से भरे हुए चैंबर में अचानक आग लग गई. आग लगते ही आसपास के पांच किलोमीटर क्षेत्र में मिर्च की तीखी गंध हवा में फैल गई है.

आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगी हुई हैं, लेकिन अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है, दमकल कर्मियों द्वारा चैंबर को तोड़ने की तैयारी की जा रही है, कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षा को लेकर विद्युत सप्लाई को भी बंद कर दिया गया है, बरेली जिले की एसडीआरएफ की टीम, हाथरस पुलिस में फायर अधिकारी कर रहे हैं कड़ी मशक्कत कोल्ड स्टोरेज के मिर्च के चेंबर में सोमवार तड़के आग लगी थी.

हाथरस जिले के साथ-साथ मथुरा अलीगढ़ जिले के 80 से अधिक फायर कर्मी आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों से आग बुझाने का कर रहे हैं प्रयास.

Advertisements
Advertisement