हाथरस : गोपेश्वर महादेव पर पितृपक्ष में नि:शुल्क श्राद्ध, तर्पण एवं अनुष्ठान का हो रहा आयोजन

हाथरस : पितृपक्ष में जनपद के समस्त जनमानस के कल्याण हेतु नि:शुल्क विशेष अनुष्ठान का आयोजन होने जा रहा है. जानकारी के अनुसार श्री भैरवनाथ सेवा समिति, गंगाजल कार्यालय के भगवती प्रसाद ओझा के तत्वावधान में प्राचीन श्री गोपेश्वर महादेव मंदिर, रोडवेज बस स्टैंड हाथरस के प्रांगण में यह धार्मिक आयोजन 7 सितंबर 2025 से 21 सितंबर 2025 तक चलेगा. 

Advertisement1


आयोजन समिति के आचार्य पं. गणेश चंद्र वशिष्ठ और पं. मनोज द्विवेदी ने बताया कि इस अवधि में श्राद्ध, तर्पण और पिण्डदान सहित पितृ देवताओं की आत्मशांति के लिए विभिन्न अनुष्ठान होंगे. 7 सितंबर को प्रातः वेदी पूजन के बाद श्रीरामचरितमानस का अर्थसहित अखंड पाठ प्रारंभ होगा, जो अमावस्या तक लगातार चलेगा. इसी दिन से तर्पण क्रिया भी शुरू होगी. 



17 सितंबर बुधवार को एकादशी के अवसर पर हाथरसी देवी मंदिर प्रांगण स्थित मोक्षधाम पर एकादशी महात्म्य कथा एवं प्रवचन के साथ भैरवनाथ भजन मंडल, अलीगढ़ द्वारा संकीर्तन का दिव्य आयोजन किया जाएगा. वहीं, 21 सितंबर रविवार को अमावस्या के दिन प्रातः पिण्डदान व तर्पण के बाद रामायण पाठ विश्राम होगा और फिर विशाल हवन-यज्ञ तथा ब्राह्मण भोज का आयोजन किया जाएगा. 



सभी पूजन व्यवस्था और सामग्री मंदिर परिसर में निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी. समिति ने बताया कि जो भी श्रद्धालु अपनी श्रद्धा व सामर्थ्य अनुसार सामग्री, फल, मिष्ठान, भोग या अन्य दान देना चाहते हैं तो वे आयोजन समिति से संपर्क कर सकते हैं. 

Advertisements
Advertisement