हाथरस : उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में थाना कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव चोकड़ा में एक 18 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका की पहचान पूजा, पुत्री विनोद कुमार, के रूप में हुई है. पूजा कक्षा 11 की छात्रा थी और 1 मार्च को उसकी शादी तय थी.
घटना के बाद परिवार ने बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी. इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जब शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, तो परिजनों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हो गई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए सादाबाद के क्षेत्राधिकारी (सीओ) हिमांशु माथुर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. काफी समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
फिलहाल, युवती की मौत के कारणों को लेकर संदेह बना हुआ है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चलेगा और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.