Vayam Bharat

हाथरस : आईजीआरएस पोर्टल पर पहली बार प्राप्त किया प्रदेश में प्रथम स्थान, पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को सम्मानित किया

 

Advertisement

हाथरस : उत्तर प्रदेश में जनता की शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए शुरू किए गए आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम) पोर्टल पर हाथरस जिले ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. जिले ने पिछले तीन महीनों में शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिए प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

 

इस उपलब्धि को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने आईजीआरएस पोर्टल से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सफलता पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय और कार्यशैली का नतीजा है. सम्मानित हुए अधिकारियों में आईजीआरएस के नोडल अधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण (नगर), हिमांशु माथुर (सादाबाद), और श्यामवीर सिंह (सिकंदराराऊ) शामिल हैं. इसके अलावा, आईजीआरएस सेल के प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह सहित जिले के विभिन्न थानों से जुड़े 19 पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया.

महिला पुलिसकर्मी प्रीती और विनीता यादव को भी उनके योगदान के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए. यह उपलब्धि न केवल जिले की प्रशासनिक दक्षता को दर्शाती है, बल्कि जनता की शिकायतों के समाधान के प्रति जिले की प्रतिबद्धता को भी उजागर करती है.

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने सभी सम्मानित अधिकारियों और कर्मचारियों से इसी उत्साह और ईमानदारी के साथ कार्य करते रहने की अपील की, ताकि जनता का विश्वास मजबूत हो और जिले में कानून-व्यवस्था बनी रहे.

Advertisements