हाथरस: दाऊजी महाराज के 114वें मेले में भव्य धर्म सम्मेलन, देशभर के संतों का हुआ संगम

उत्तर प्रदेश के हाथरस में  दाऊजी महाराज के 114वें मेले में मेला प्रांगण स्थित रिसीवर कैंप में रविवार को सर्वश्री धर्म सम्मेलन का आयोजन भव्य रूप से किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी पंडित दिनेश शर्मा ने की, जबकि मुख्य अतिथि हरिद्वार से पधारे महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि परमहंस योगी (पंचदसनाम जूना अखाड़ा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू रक्षा सेना) रहे.

Advertisement1



धर्म सम्मेलन में महामंडलेश्वर स्वामी रूद्र देवानंद महाराज, स्वामी ब्रह्मानंद महाराज (राष्ट्रीय अध्यक्ष अखंड भारत परिषद, वृंदावन), महामंडलेश्वर स्वामी हरिकांत महाराज (धन्वंतरी अखाड़ा), भागवत आचार्य बल्लभाचार्य महाराज (वृंदावन), ज्योतिषाचार्य कौशल किशोर महाराज, क्रांतिकारी संत स्वामी सत्यामित्रानंद महाराज, स्वामी पूर्ण प्रकाश कौशिक महाराज, आचार्य ब्रह्मऋषि महाराज, स्वामी बलरामाचार्य महाराज, संत निर्मल दास महाराज (श्री मलूक पीठ) एवं रासाचार्य श्यामसुंदर ब्रजवासी सहित अनेक संत महात्माओं ने अपने उद्बोधन दिए.

मंच पर प्रमुख रूप से डॉक्टर जितेंद्र स्वरूप शर्मा ‘फौजी’ (अध्यक्ष वेद भगवान सनातन धर्म सभा), जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के ग्रंथी स्वामी हरपाल सिंह, श्यामसुंदर शर्मा ‘बंटी भैया’ आदि गणमान्य उपस्थित रहे.

जिहादी मानसिकता, लव जिहाद, लैंड जिहाद और आतंकी गतिविधियों से हिंदू धर्म पीड़ित है
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा हुआ. मुख्य वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि “धर्मो रक्षति रक्षितः” की भावना के साथ सनातन धर्म सदैव विश्व बंधुत्व, प्रेम और सहिष्णुता का संदेश देता आया है. संतों ने समाज को सावधान करते हुए कहा कि आज भी जिहादी मानसिकता, लव जिहाद, लैंड जिहाद और आतंकी गतिविधियों से हिंदू धर्म पीड़ित है. इसके बावजूद सनातन परंपरा सदैव “जियो और जीने दो” के सिद्धांत पर कार्य करती है और विश्व गुरु के रूप में मानवता का पथ प्रशस्त करती रही है.

सम्मेलन में हाथरस एवं आस-पास क्षेत्रों से बड़ी संख्या में धर्मप्रेमियों ने भाग लिया. विद्वान पंडित पंकज शास्त्री, वैद्य मोहन बृजेश रावत, प्रवीण देव रावत, प्रभु कवि दयाल दीक्षित, शोभित त्रिपाठी, पंडित बांके बिहारी उपाध्याय, महेश शास्त्री, संजय कौशिक, पंडित अजय रावत, पंडित आशीष शर्मा, अर्जुन उपाध्याय, बद्री प्रसाद पाठक सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे.

कार्यक्रम का संचालन आचार्य मनोज द्विवेदी ने किया. सम्मेलन के संयोजक पंडित डॉ. गणेश चंद्र वशिष्ठ ने सभी संत-महात्माओं, मंचासीन अतिथियों और आगंतुक श्रद्धालुओं का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया.

Advertisements
Advertisement