हाथरस : यूपी के हाथरस में हुए एक दर्दनाक सड़क में एक ही परिवार के 4 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई, जबकि 3 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है, मृतकों में 2 मासूम बच्चियां, उनकी मां और बच्चियों का ताऊ शामिल है.
यह हादसा हाथरस जिले के थाना कोतवाली हसायन क्षेत्र के बरसामई गांव के पास हुआ, जानकारी के अनुसार एटा निवासी परिवार अलीगढ़ से शादी समारोह में शामिल होने के बाद कार से वापस लौट रहा था, रात करीब 1 से 2 बजे के बीच अचानक कार के सामने दूसरा वाहन आ जाने की वजह से ड्राइवर ने गाड़ी को संभालने की कोशिश की, लेकिन कार अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए 10 फीट गहरी नहर में जा गिरी.
हादसे के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल गाड़ी में फंसे हुए घायलों बाहर निकलने कोशिश शुरू करते हुए, घटना की सूचना पुलिस को दी. करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद कार का दरवाजा खोलकर लोगों को बाहर निकाला गया। फिर रस्सियों की मदद से कार को बाहर खींचा गया.
सभी घायलों को CHC सिकंदराराऊ पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
मरने वालों की पहचान 45 वर्षीय डॉक्टर नागेंद्र पाल सिंह उर्फ बबलू, 35 वर्षीय पूनम, नागेंद्र के छोटे भाई की पत्नी, 9 माह की भूमि, पूनम की बेटी, और 3 साल की काव्या पूनम की बेटी के रूप में हुई है. वहीं गंभीर रूप से घायलों की पहचान, गुलशन, सुनीता, और (मंजू बबलू की पत्नी) के रूप में हुई है.