Uttar Pradesh: हाथरस शहर के गोपीगंज इलाके की गली तेलियान में मंगलवार सुबह एक पेंट्स के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. गोदाम में रखे पेंट्स और केमिकल्स के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
यह घटना थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के गोपीगंज इलाके की है. सुबह अचानक दिनेश कुमार अग्रवाल के पेंट्स गोदाम से धुआं उठने लगा. चंद मिनटों बाद तेज धमाके के साथ आग की लपटें उठने लगीं. आग की भयावहता देखकर आसपास के लोग घबरा गए और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे.
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. घनी आबादी वाले क्षेत्र में फैली आग ने आसपास के घरों और गोदामों तक फैलने का खतरा पैदा कर दिया था. दमकल विभाग ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
गोदाम के मालिक दिनेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. गोदाम में रखे पेंट्स और ज्वलनशील केमिकल्स के कारण आग तेजी से फैल गई. इस हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई.
घटना के बाद फायर ब्रिगेड ने आसपास के इलाके का निरीक्षण किया. जांच में पता चला कि गोदाम और आसपास की फैक्ट्रियों में अग्निशमन उपकरणों की कोई व्यवस्था नहीं थी. यह सुरक्षा मानकों की बड़ी अनदेखी है, जो भविष्य में और बड़ी घटनाओं को जन्म दे सकती है.