Vayam Bharat

हाथरस: शादी की सालगिरह पर पति-पत्नी ने की हवाई फायरिंग, वीडियो वायरल

Uttar Pradesh: हाथरस जिले के सासनी थाना क्षेत्र के रघनिया गांव में शादी की सालगिरह के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अवैध असलहे से हवाई फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक पति-पत्नी हाथों में अवैध असलहा लिए हवाई फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ दिन पुराना है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला चर्चा में आ गया है.

Advertisement

हवाई फायरिंग के इस वीडियो ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर अवैध हथियारों की उपलब्धता और सार्वजनिक कार्यक्रमों में कानून की अनदेखी को लेकर. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, शादी की सालगिरह पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें पति-पत्नी ने खुलेआम अवैध असलहे से फायरिंग की. स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो के मामले पर थाना कोतवाली सासनी पुलिस का कहना है कि, वीडियो में फायरिंग करते हुए दिख रहे पति पत्नी की पहचान कर ली गई है, और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

Advertisements