Vayam Bharat

हाथरस: डीसीएम में आग लगने से हुआ बड़ा हादसा, 12 लाख का कपड़ा और डीसीएम जलकर हुई खाक…

 

Advertisement

उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस से एक बड़ी घटना सामने आई है, यहां चालक के घर के बाहर खड़ी होजरी के कपड़ों से भरी हुई डीसीएम में अचानक भीषण आग लग गई, इस हादसे में करीब 12 लाख रुपये कीमत के कपड़े समेत डीसीएम गाड़ी जलकर खाक हो गई.

 

आपको बता दें हाथरस जिले के थाना कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव नगरीय पट्टी देवरी के रहने वाला शान महोम्मद 14 जनवरी को पटना के हाजीपुर से होजरी का कपड़ा लेकर पानीपत जा रहा था, जब 18 जनवरी की शाम हाथरस पहुंचा तो घना कोहरा होने के वजह से शान महोम्मद ने रात में अपने घर रुकने का फैसला किया, शान महोम्मद घर के बाहर गाड़ी को खड़ी करके सोने चला गया.

बताया जा रहा है, कि घर के बाहर खड़ी डीसीएम गाड़ी में एकाएक भीषण आग लग गई, जैसे ही इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो उन्होंने ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते 12 लाख रुपये कीमत का कपड़ा और डीसीएम गाड़ी जलकर खाक हो गई.

वहीं शान महोम्मद ने अज्ञात लोगों पर गाड़ी में आग लगने की आशंका जताते हुए थाना पुलिस से शिकायत की है, शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Advertisements