हाथरस : बदमाशों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली पर किया हाथ साफ, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

 

Advertisement

हाथरस जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला हाथरस जंक्शन कस्बे की राजपाल कॉलोनी का है, जहां बदमाशों ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर हाथ साफ कर दिया. पूरी घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

पीड़ित जितेंद्र कुमार के मुताबिक, उनका ट्रैक्टर घर के बाहर खड़ा था। जब उन्होंने सुबह देखा तो ट्रैक्टर-ट्रॉली वहां नहीं थी. पहले उन्होंने अपने स्तर पर खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें साफ दिख रहा है कि बदमाश देर रात ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गए.

 

पीड़ित जितेंद्र कुमार ने हाथरस जंक्शन कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है और जल्द से जल्द ट्रैक्टर की बरामदगी की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है.

नगरवासियों ने बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता जताई है और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.

Advertisements