Uttar Pradesh: हाथरस जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र के तरफरा रोड स्थित नाले में शनिवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान 50 वर्षीय रामबाबू लाल पुत्र छीतर सिंह, निवासी छोटा अय्यापुर के रूप में हुई है. वह पेशे से वाहन चालक थे और पिछले दो दिनों से घर से लापता थे.
शव मिलने की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए, स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने शव को नाले से निकलवाकर घटनास्थल की जांच की. प्रारंभिक पूछताछ और छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
मृतक के भाई सुरेशचंद ने बताया कि उनका कुछ लोगों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि इसी विवाद के चलते रामबाबू की हत्या की गई है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. जमीन विवाद और हत्या के एंगल से मामले की पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा.