हाथरस: जिले के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड स्थित आशीर्वाद धाम कॉलोनी में शिक्षक छोटे लाल गौतम के परिवार पर हुए हमले ने सभी को झकझोर कर रख दिया. इस घटना में उनके रिश्तेदारों ने संपत्ति विवाद के चलते दो मासूम बेटियों, 13 वर्षीय सृष्टि और 7 वर्षीय विधि की गला रेतकर हत्या कर दी, जबकि शिक्षक और उनकी पत्नी वीरांगना पर भी जानलेवा हमला किया गया.
घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 24 घंटे के भीतर मुठभेड़ कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी विकास और उसके साथी लालूपाल को पुलिस ने पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान दोनों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस जांच में सामने आया कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड छोटेलाल का चचेरा भाई सोनेलाल था. उसने परिवार को खत्म करने के लिए अपने भतीजे विकास को 2 लाख रुपए की सुपारी दी थी. घटना को अंजाम देने से पहले 20 हजार रुपए एडवांस दिए गए थे. पुलिस ने आरोपियों से हत्या में इस्तेमाल चाकू, दो तमंचे, कारतूस और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं.
घटना के बाद डीआईजी अलीगढ़ रेंज प्रभाकर सिंह और एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने मौके पर पहुंचकर मामले की गहन जांच की. फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद से साक्ष्य जुटाए गए. तीन टीमें बनाकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई, जिसमें पुलिस सफल रही.
इस हत्याकांड ने पूरे जिले को हिला दिया है. स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी.