हाथरस: प्रदेश सरकार द्वारा रविवार को जारी हुए तबादला आदेशों के तहत 15 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया. इस सूची में हाथरस के पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल का भी नाम शामिल था. निपुण अग्रवाल का तबादला लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर किया गया है. उनकी जगह बाराबंकी में तैनात 1998 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी चिरंजीवी नाथ सिंहा को हाथरस का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया.
नवागत एसपी चिरंजीवी नाथ सिंहा ने 23 दिसंबर को अपना पदभार ग्रहण कर अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने हाथरस जिले की सामाजिक और कानून व्यवस्था की स्थिति का अध्ययन भी किया.
24 दिसंबर को पत्रकारों से मुलाकात करते हुए एसपी चिरंजीवी नाथ सिंहा ने अपनी प्राथमिकताएं साझा कीं. उन्होंने कहा कि, जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना और अपराध को नियंत्रित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इसके अलावा महिलाओं, व्यापारियों और आम जनता के लिए भयमुक्त वातावरण तैयार करना भी उनके एजेंडे में है.
एसपी ने आश्वासन दिया कि, हाथरस पुलिस जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनेगी और उनका समाधान करेगी. उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य पीड़ितों को जल्द और प्रभावी न्याय दिलाना है. पुलिस टीम पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेगी ताकि, जिले में शांति और सुरक्षा कायम रहे.
एसपी ने जनता और पुलिस के बीच बेहतर संवाद को भी प्राथमिकता दी है. उन्होंने कहा कि, हाथरस पुलिस लोगों की समस्याओं को समझने और उनका समाधान करने के लिए तत्पर रहेगी.