हाथरस : हसायन से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक निजी अस्पताल में तैनात नर्स के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर न सिर्फ उसकी आबरू को रौंदा गया बल्कि उसकी जिंदगी को भी ब्लैकमेल और डर की जंजीरों में जकड़ दिया गया.
ये पूरा मामला हाथरस जिले के हसायन के बांके बिहारी हॉस्पिटल का है.पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि साल 2023 में वह इस अस्पताल में बतौर नर्स तैनात थी आरोप है कि उसी दौरान पुष्पेंद्र यादव, अनिल यादव और सुमित यादव नाम के लोगों ने उसे पहले नशीला पदार्थ पिलाया और फिर सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.
इतना ही नहीं आरोपियों ने वारदात का अश्लील वीडियो भी बना लिया.इसके बाद शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल.वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता से दो और लोगों आगरा के भाव सिंह और धर्मेंद्र बघेल के साथ भी जबरन शारीरिक संबंध बनवाए गए. धमकियों से डरी सहमी नर्स से आरोपियों ने कुल 2 लाख 24 हजार रुपए भी वसूल लिए.
महिला की शिकायत पर हसायन पुलिस ने पुष्पेंद्र यादव, अनिल यादव, सुमित यादव, भाव सिंह और धर्मेंद्र बघेल के खिलाफ गैंगरेप, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.पुलिस का दावा है कि आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा.
इस घटना ने यह दिखा दिया है कि कैसे कमजोरियों का फायदा उठाकर कुछ दरिंदे किसी की भी जिंदगी को नर्क बना सकते हैं.पीड़िता को न्याय कब तक मिलेगा ये तो वक्त बताएगा, लेकिन फिलहाल ये मामला इलाके में सनसनी का विषय बना हुआ है.
फिलहाल पीड़िता को सुरक्षा देने और इंसाफ दिलाने का जिम्मा पुलिस के हाथ में है.देखना होगा कि प्रशासन कब तक दरिंदों को सलाखों के पीछे पहुंचा पाता है.