हाथरस: जिले के थाना सदर कोतवाली में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी राहुल पांडेय और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा ने लोगों की शिकायतों को सुना और कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया.
शनिवार सुबह करीब 10 बजे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सदर कोतवाली पहुंचे. यहां दर्जनों फरियादियों ने भूमि विवाद, पुलिस कार्रवाई में देरी, आपसी झगड़ों और अन्य प्रशासनिक मुद्दों से संबंधित शिकायतें दर्ज कराईं.
डीएम और एसपी ने एक-एक शिकायत को ध्यानपूर्वक सुना और उनका समाधान सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. कई मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया. जिन शिकायतों को तुरंत हल नहीं किया जा सका, उन्हें संबंधित विभागों को भेजकर जल्द समाधान करने के आदेश दिए गए.
डीएम राहुल पांडेय ने कहा, समाधान दिवस का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं को त्वरित और प्रभावी तरीके से हल करना है. प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा कि, जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो. एसपी चिरंजीव नाथ सिंहा ने कहा, “हर शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि, पुलिस किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते.
समाधान दिवस पर अपनी शिकायतें दर्ज कराने आए लोगों ने प्रशासन के प्रयासों की सराहना की. स्थानीय निवासियों ने डीएम और एसपी द्वारा मौके पर ही समाधान दिए जाने पर संतोष व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि, बाकी समस्याओं का निस्तारण भी जल्द होगा.