Vayam Bharat

हाथरस: दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की हुई मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

 

Advertisement

हाथरस : जिले के थाना कोतवाली सादाबाद क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. यह हादसा आगरा रोड स्थित वेदई बंबा के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार ऑटो और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई.

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया.इस दौरान स्थिति का जायजा लेने के लिए सादाबाद के एसडीएम और सीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे.

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण ऑटो और कार में भिड़ंत हुई, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, पुलिस ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुधारने और तेज रफ्तार वाहनों पर निगरानी बढ़ाने की बात कही है.

Advertisements