Vayam Bharat

हाथरस: तहसील समाधान दिवस में आई 127 शिकायतों में से 9 शिकायतों हुआ निस्तारण….

 

Advertisement

हाथरस के चारों तहसीलों में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं के निस्तारण का प्रतिशत निराशाजनक रहा, सादाबाद तहसील में विधायक प्रदीप उर्फ गुड्डू चौधरी, जिलाधिकारी राहुल पांडेय और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा की उपस्थिति में 44 शिकायतों में से केवल 2 का ही निस्तारण हो सका.

चारों तहसीलों का कुल आंकड़ा और भी चिंताजनक रहा. हाथरस तहसील में 37 में से 3, सासनी में 11 में से 1 और सिकंद्राराऊ में 35 में से 3 शिकायतों का ही समाधान हो पाया. कुल मिलाकर 127 शिकायतों में से मात्र 9 का ही निस्तारण किया गया.

फरियादियों ने अधिकारियों के कार्यालयों के लगातार चक्कर लगाने की व्यथा सुनाई। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों को लंबित न रखा जाए और गंभीरता से लिया जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

समाधान दिवस में शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए गए। कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. शेष शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को भेजकर उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisements