एलआईसी एजेंट से हुई लूट का हाथरस पुलिस ने किया खुलासा, शातिर बदमाश गिरफ्तार…

हाथरस: जिले के थाना कोतवाली हसायन पुलिस ने एलआईसी एजेंट से लूट की वारदात का खुलासा करते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सुबोध उर्फ टीटी के रूप में हुई है, जो एटा जिले के थाना निधौलीकलां क्षेत्र के जिटौली गांव का निवासी है. पुलिस ने उसके पास से लूट के 20 हजार रुपये बरामद किए हैं, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement

घटना 3 फरवरी की है, जब एलआईसी एजेंट ईश्वर दयाल पंत चौराहा, सिकंदराराऊ से हाथरस जा रहे थे. उन्होंने सफेद रंग की स्विफ्ट कार में सवारी की, जिसमें पहले से ही आरोपी मौजूद थे.रास्ते में बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और 1.30 लाख रुपये नकद व दो मोबाइल फोन छीन लिए. इसके बाद उन्हें बस्तोई से बसई जाने वाले रास्ते पर फेंककर फरार हो गए.

पुलिस जांच में सामने आया कि सुबोध ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. लूट के बाद उन्होंने आपस में पैसे बांट लिए थे. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर सुबोध को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी सुबोध एक शातिर अपराधी है. उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस अब उसके फरार साथियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

Advertisements