Vayam Bharat

हाथरस: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़, चार बदमाश गिरफ्तार….

 

Advertisement

हाथरस : उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में सिकंदराराऊ रोड पर नगला अलिया के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक शातिर अपराधी ऋषभ उर्फ कान्हा को घायल कर दबोच लिया, जबकि उसके तीन अन्य साथी रोहित, सचिन कुमार और अनुज को भी गिरफ्तार किया.


पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में चल रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हाथरस जंक्शन पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश स्विफ्ट कार में सिकंदराराऊ रोड की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें ऋषभ उर्फ कान्हा घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने इलाके में कांबिंग ऑपरेशन चलाकर रोहित, सचिन कुमार और अनुज को भी गिरफ्तार कर लिया.

अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के अनुसार, गिरफ्तार सभी आरोपी शातिर अपराधी हैं। इनके खिलाफ मारपीट, बलवा, हत्या का प्रयास, चोरी, जान से मारने की धमकी और एससी-एसटी एक्ट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और अन्य आपराधिक वारदातों में उनकी संलिप्तता की जांच कर रही है. एसपी ने इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी सफलता बताते हुए टीम की सराहना की है.

Advertisements