हाथरस : जिले की नगर पंचायत सादाबाद के वार्ड 17 सभासद उपचुनाव के लिए सोमवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हो गईं.मतदान कर्मी सुबह तहसील परिसर में बनाए गए केंद्र पर पहुंचे और चुनाव संबंधित सामग्री प्राप्त की.चुनाव अधिकारी एसडीएम संजय सिंह ने सभी पोलिंग पार्टियों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया और निष्पक्ष चुनाव कराने की प्राथमिकता पर बल दिया.
एसडीएम ने मतदान के लिए तैयार किए गए बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.हर बूथ पर चार मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं.और सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेडिंग भी कराई गई है.उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी रहेगी.
सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने पुलिसकर्मियों को चुनाव आयोग के निर्देशों की जानकारी दी और मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के आदेश दिए.उन्होंने शरारती तत्वों से सख्ती से निपटने की हिदायत दी.
इस उपचुनाव में भाजपा और सपा के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है.प्रचार के दौरान दोनों दलों के नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर शब्दबाण चलाए.अब फैसला मतदाताओं के हाथ में है, जो मंगलवार को मतदान करेंगे.