Left Banner
Right Banner

हाथरस: 50 हजार की रिश्वत लेते सेनेटरी इंस्पेक्टर रंगे हाथ गिरफ्तार

hathras

हाथरस जिले की  एंटी करप्शन टीम अलीगढ़ ने, बुधवार को नगर पालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर महेश कुमार को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई नगर पालिका के गेट के बाहर ओवरब्रिज के नीचे एक चाय की दुकान पर हुई.

सूत्रों के अनुसार, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के ठेके के भुगतान के लिए सेनेटरी इंस्पेक्टर ने ठेकेदार से रिश्वत की मांग की थी. ठेकेदार ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की, जिसके बाद योजना बनाकर जाल बिछाया गया. ठेकेदार ने जैसे ही महेश कुमार को 500-500 के नोटों की गड्डी सौंपी, टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा.

गिरफ्तार इंस्पेक्टर को हाथरस गेट कोतवाली ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. इस कार्रवाई से नगर पालिका में हड़कंप मच गया और कई अधिकारी-कर्मचारी डरे नजर आए. आरोपी इंस्पेक्टर को गुरुवार को एंटी करप्शन कोर्ट, मेरठ में पेश किया जाएगा. टीम अब यह भी जांच कर रही है कि इस घोटाले में और कौन-कौन शामिल हो सकता है.

Advertisements
Advertisement