Left Banner
Right Banner

हाथरस: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ…, योजना के तहत आयोजित हुआ कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम…

 

हाथरस: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सासनी में मंगलवार को कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्य के नेतृत्व में किया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. दलबीर सिंह और चिकित्सा शिक्षा अधिकारी चतुर सिंह ने केक काटकर किया. नवजात बालिकाओं के जन्म का उत्सव मनाते हुए उनके माता-पिता को हिमालय बेबी किट, वूलन क्लॉथ किट, कंबल, और कपड़े उपहार स्वरूप प्रदान किए गए.

महिला सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी दी गई, कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी ने उपस्थित महिलाओं और उनके परिवारों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. इनमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, और निराश्रित महिला पेंशन योजना शामिल थीं. इन योजनाओं के लाभ और आवेदन प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया.

इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रबंधक मनीषा भारद्वाज, केस वर्कर फारिहा नोशी, स्टाफ नर्स, और कई आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं, कार्यक्रम के माध्यम से बेटियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाने और उनके प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने का संदेश दिया गया। आयोजकों ने बालिकाओं की शिक्षा और उनके अधिकारों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया.

जिला प्रशासन के इस प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों में बेटियों के प्रति समाज की सोच को बदलने में मदद मिल रही है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और इसे प्रेरणादायक पहल बताया.

Advertisements
Advertisement